वर्टिकल फार्मिंग एक ऐसी तकनीक है, जिसमें छोटे-छोटे गमलों के माध्यम से घरों की दीवारों पर खेती की जाती है.
इस तकनीक का अधिकतर प्रयोग इजराइल देश के लोग करते हैं.
यहां के निवासी अपने घरों के दीवारों पर छोटे-छोटे गमले इस प्रकार से सेट करते हैं कि ये गमले नीचे न गिरें.
इन गमलों में कोई फसल उपजाने के लिए गमले को दीवारों से नीचे उतार दिया जाता है.
इसमें फसल लगाकर इसको फिर से दीवारों पर सेट कर दिया जाता है.
फसल न सूखे इसके लिए गमलों में एक उचित व्यवस्था के जरिये पानी दिया जाता है.