ट्रैक्टर खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखें किसान, नहीं होगी EMI की टेंशन

12 Dec 2024

Credit: Pinterest

देश का एक बड़ा वर्ग खेती-किसानी पर निर्भर है. लेकिन देश के कई किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. 

इसलिए खेती-बाड़ी के लिए किसान EMI पर ट्रैक्टर खरीदते हैं.

कई बार ट्रैक्टर खरीदने के बाद किसानों के लिए EMI चुकाना काफी मुश्किल हो जाता है. 

ऐसे में आप कुछ बातों का ध्यान रख आसानी से ट्रैक्टर खरीद सकते हैं और किस्त कम कर ब्याज से भी बच सकते हैं.

ट्रैक्टर खरीदते समय हमेशा बड़ी किस्त बनवाएं, बड़ी किस्त बनाने से लोन की अवधि छोटी हो जाएगी.

लोन का समय कम होने की वजह से  कम किस्त बनेंगी और आपको ब्याज भी उतना ही कम देने पड़ेगा. 

वहीं, अगर आप ट्रैक्टर लोन की किस्त छोटी करवाते हैं तो लोन की अवधि भी बढ़ जाएगी और साथ ही ज्यादा ब्याज भी लगेगा.

हालांकि, छोटी किस्त जमा करने में किसान को बहुत ज्यादा चिंता नहीं करनी पड़ती, कम रकम का इंतजाम आराम से हो जाता है.

अगर आप बड़ी किस्त नहीं बनवा सकते तो कोशिश करें कि ट्रैक्टर खरीदते वक्त ज्यादा से ज्यादा पैसा डाउन पेमेंट में भर दें. ताकि लोन की रकम जितनी कम होगी, आपको किस्त और ब्याज उतना ही कम लगेगा.

ट्रैक्टर की चालू लोन अवधि के बीच अगर फसल अच्छी हो जाती है या फिर किसी अन्य जरिए ये पैसा बचत में आ जाए तो कोशिश करें कि पहले ट्रैक्टर का लोन एक बार में चुकाकर खत्म कर दें.

इससे किस्तों की चिंता कम हो जाएगी और अच्छा खासा ब्याज भी बचा लेंगे. इसलिए कोशिश करें कि पैसा बचत में आते लोन प्री-क्लोज करा दें.