55a3ae0df197de05f1f9af9d08d23196

मछली पालकों को सब्सिडी देगी यूपी सरकार, फटाफट ऐसे करें आवेदन

AT SVG latest 1

13 Aug 2024

Credit: Pinterest

1f6a447bd4f6c31658c3833f3adbaea0

अगर आप मछली पालन का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है.

Credit: Pinterest

9d548d30c19316c9fea03e83bb786f4c

यूपी में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मत्स्य पालन के तहत एरिएशन सिस्टम के लिए नवीन योजना का शुभारम्भ किया गया है. 

Credit: Pinterest

9d56268845c56b2965c792a01c689a29

यूपी सरकार महिला मछली पालकों को सब्सिडी दे रही है. इसका मकसद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है.

Credit: Pinterest

35a6a6ad03526ca6fa69312e29216973

इसमें महिलाओं को मत्स्य पालन के लिए सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा. इसके कुछ नियम भी लागू किए गए हैं.

Credit: Pinterest

74b622799c833a091723cfad2c2e36b3

इस योजना का लाभ लेने के लिए यूपी की महिला मछली पालक 19 अगस्त तक आवेदन कर सकती हैं.

Credit: Pinterest

559e1875d80f716cecce6e6ac65d5d6f

इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जो मत्स्य बीज हैचरी संचालित करती हैं.

Credit: Pinterest

da44ed2341fd10fe5697b3ad83184faf

निजी क्षेत्र एवं पट्टे पर आवंटित ऐसी महिला मत्स्य पालक जिनके तालाब की पट्टा अवधि 5 वर्ष अवशेष हो पात्र होंगी. 

Credit: Pinterest

bec174c49a4445a3b518fd8212336ccb

0.5 हेक्टयर के तालाब में 2 हार्सपावर के एक पैडल व्हील एरियेटर और एक हेक्टेयर या उससे बड़े तालाब के लिए दो एरियेटर प्रति महिला मत्स्य पालक को मत्स्य उत्पादकता में वृद्धि के लिए अनुदान दिया जाएगा.

Credit: Pinterest

ef6750ae854fd46e2df431ee5ab49cd9

योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://fisheries.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

b2f606fd1ae4f63c8d3b78f2dddec694

न्यूनतम योजना के लिए आवेदक को इकाई लागत 75 हजार रुपये प्रति यूनिट पर सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को 50 प्रतिशत व अनुसूचित जाति की महिलाओं को 60 प्रतिशत अनुदान मिलेगा.

Credit: Pinterest

अगर आपको इस योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप  विभागीय विभागीय वेबसाइट http://fisheries.up.gov.in जा सकते हैं.

Credit: Pinterest

इसके अलावा आप इस योजना से जुड़ा अधिक जानकारी के लिए मत्स्य विभाग कमरा नंबर- एफ-26 विकास भवन लखनऊ में किसी भी दिन जा सकते हैं.

Credit: Pinterest