यूपी के बाढ़ प्रभावित गन्ना किसान ना हों परेशान, इस टोल-फ्री नबंर पर करें संपर्क

18 Aug 2024

Photo: Indian Farmer (AI Generated)

यूपी के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश से बाढ़ के हालात हैं. खेतों में पानी भरने से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है.

Photo: PTI

गन्ने की फसल बरसात में तेजी से बढ़ाती है, लेकिन इसी समय गन्ने की पत्तियों का रस चूसने वाले कीट का हमला होता है.

Photo: PTI

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गन्ना विकास और चीनी उद्योग वीना कुमारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों से बातचीत करने का आदेश दिया है.

Photo: PTI

जिन क्षेत्रों में बाढ़ का पानी खेतों से बाहर निकल चुका है, उन खेतों में जड़ विगलन (रूट राट) रोग के प्रबन्धन किए जा रहे हैं.

Photo: PTI

जिन खेतों में अधिक समय तक पानी भरा हुआ है, वहां कहीं-कहीं पर सफेद मक्खी का प्रकोप देखा जा रहा है.

Photo: PTI

इस कीट के शिशु एवं प्रौढ़ दोनों गन्ने की पत्तियों से रस चूसते हैं जिससे गन्ने की पत्तियों का रंग हल्का पीला हो जाता है.

Photo: PTI

किसानों से अनुरोध है कि बाढ़ से प्रभावित गन्ना क्षेत्रों में कीट एवं रोग से प्रभाव की जानकारी अपने नजदीकी गन्ना समितियों, परिषदों को दें.

Photo: Indian Farmer (AI Generated)

विभागीय टोल-फ्री नबंर 18001213203 पर भी तत्काल सूचित करें, जिससे रोग एवं कीट का निदान कराया जा सके.

Photo: PTI

समय पर इन कीटों को नियंत्रण नहीं किया जाएगा तो किसानों को आर्थिक तौर पर भारी नुकसान हो सकता है.

Photo: PTI