18 July 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
बारिश के मौसम में तुलसी के पौधे को खास देखभाल की जरूरत होती है, नहीं तो ये पौधा खराब होने लगता है.
Credit: Pixabay
तुलसी के पौधे को धूप में रखें. धूप में रखने से पौधा हेल्दी रहेगा.
Credit: Pixabay
मॉनसून में पौधे को पहले ही अच्छी मात्रा में पानी मिल जाता है और मिट्टी भी गिली ही रहती है.
Credit: Pixabay
इसलिए पौधे को अलग से पानी देने से बचें. ज्यादा पानी से पौधा खराब हो सकता है.
Credit: Pixabay
लेकिन अगर आप तुलसी को धार्मिक उद्देश्य से पानी देना ही चाहते हैं तो सुबह के वक्त पानी दें.
Credit: Pixabay
इसके अलावा इस बात का ख्याल रखें कि तुलसी के गमले में निकास की व्यवस्था सही हो. पौधा हमेशा पानी में डूबा न रहे.
Credit: Credit name