मॉनसून में खराब न हो जाए तुलसी का पौधा, इन बातों का रखें खास ख्याल

18 July 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

बारिश के मौसम में तुलसी के पौधे को खास देखभाल की जरूरत होती है, नहीं तो ये पौधा खराब होने लगता है.

Credit: Pixabay

तुलसी के पौधे को धूप में रखें. धूप में रखने से पौधा हेल्दी रहेगा.

Credit: Pixabay

मॉनसून में पौधे को पहले ही अच्छी मात्रा में पानी मिल जाता है और मिट्टी भी गिली ही रहती है. 

Credit: Pixabay

इसलिए पौधे को अलग से पानी देने से बचें. ज्यादा पानी से पौधा खराब हो सकता है.

Credit: Pixabay

लेकिन अगर आप तुलसी को धार्मिक उद्देश्य से पानी देना ही चाहते हैं तो सुबह के वक्त पानी दें.

Credit: Pixabay

इसके अलावा इस बात का ख्याल रखें कि तुलसी के गमले में निकास की व्यवस्था सही हो. पौधा हमेशा पानी में डूबा न रहे.

Credit: Credit name