तुलसी के पौधे में लग गए कीड़े? डाल दें ये सस्ता घोल, फल-फूलने लगेगा प्लांट

11 July 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

तुलसी का पौधा हर किसी के घर में होता है. ये पौधा धार्मिक के साथ-साथ औषधीय महत्व के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.

File Photo: ITG

लेकिन ऐसा कई बार होता है कि तुलसी का पौधा झड़ने लगता है या उसकी पत्तियां पीली होने लगती हैं. वहीं कीड़ों की समस्या भी हो जाती है.

File Photo: ITG

आज हम आपको ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे, जिनसे तुलसी का पौधा सालभर हरा-भरा रहेगा.

File Photo: ITG

एक लीटर पानी में एक बड़ा चम्मच दही डालना है. उसके बाद आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर डालना है. दोनों को अच्छी तरह से मिला लें.

Photo: AI Photo

अच्छे से मिलाने के बाद इसे एक से दो घंटे के लिए छोड़ दें ताकि यह अच्छी तरह से घुल जाए.

File Photo: ITG

इस घरेलू घोल को तुलसी की जड़ के आसपास की मिट्टी में डाल दें. ऐसे डालें कि मिट्टी में नमी पूरी तरह आ जाए. 

File Photo: ITG

ये खास घोल मिट्टी की ताकत को बढ़ाएगा और बीमारियों से बचाएगा. इसे महीने में एक बार डालना है.

File Photo: ITG