असली मुर्रा भैंस की कैसे करें पहचान, यहां जानिए ट्रिक्स

23 April 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

मुर्रा भैंस भारत की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा दूध उत्पादन वाली नस्लों में से एक है.

Credit: Pinterest

हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में मुर्रा भैंस पाली जाती हैं.

Credit: Pinterest

आज हम आपको बताते हैं कि असली मुर्रा भैंस की पहचान करने की ट्रिक्स.

Credit: Pinterest

मुर्रा भैंस का शरीर आमतौर पर पूरी तरह से काला होता है और शरीर मजबूत और गठीला होता है.

Credit: Pinterest

मुर्रा भैंस की सींग घुमावदार छोटे होते हैं. यह उसकी सबसे खास पहचानों में से एक है.

Credit: Pinterest

इनकी पूंछ लंबी और नीचे सफेद या काले बालों का गुच्छा होता है.

Credit: Pinterest

इसके अलावा मुर्रा भैंस का सिर छोटा और पतला होता है.

Credit: Pinterest

मुर्रा नस्ल की भैंस की आंखें काली और काफी चमकदार होती हैं.

Credit: Pinterest

साथ ही, इसके कान छोटे और मोटे होते हैं.

Credit: Pinterest