भैंस-पालन से करनी है तगड़ी कमाई, तो ले आएं ये नस्ल, सब पूछेंगे नाम

20 August 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

हमारे देश में बड़े पैमाने पर लोग पशुपालन कर रहे हैं.

Credit: Pinterest

आप भी दूध उत्पादन के व्यवसाय से कमाई चाहते हैं तो भैंस एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Credit: Pinterest

लेकिन कोई भी भैंस ना पालें, बिजनेस के लिए खास नस्ल की भैंस पालनी चाहिए.

Credit: Pinterest

ऐसे में मेहसाणा नस्ल की भैंस पालें, इससे कई फायदे मिलेंगे.

Credit: Pinterest

इस नस्ल की भैंस इन दिनों डेयरी फार्मर्स को काफी पसंद आ रही है.

Credit: Pinterest

मेहसाणा भैंस की अच्छी देखभाल करें तो ये 15 लीटर दूध रोजाना देती हैं.

Credit: Pinterest

इस भैंस के दूध में लगभग 8 प्रतिशत फैट होता है.

Credit: Pinterest

इस भैंस के दूध से बनने वाले डेयरी प्रोडक्ट्स भी अच्छी क्वालिटी के होते हैं.

Credit: Pinterest