घर पर सब्जियां उगाने का है शौक? गार्डन में उगाएं ये 5 पौधे

10 July, 2023

By: Aajtak.in

घर में पौधे लगाने का शौक भला किसे नहीं है. आजकल तो घरों में लोग फूलों के अलावा सब्जियां भी लगाते हैं.

अगर आपको भी गार्डनिंग का शौक है तो गर्मियों के मौसम में आसानी से कई सब्जियों उगाई जा सकती हैं. 

घर पर चेरी टमाटर, या नॉर्मल टमाटर के पौधे भी आप गमले में आसानी से उगा सकते हैं.

आप गार्डन में बैंगन का पौधा भी लगा सकते हैं. इसके एक पौधे से तीन से चार किलो बैंगन अमूमन निकल जाते हैं. 

हरी मिर्च का रेट भी मार्केट में तेजी से बढ़ रहा है. आप इसका पौधा भी आसानी से गमले में लगाया जा सकता है.

गर्मी और बरसात के मौसम में खीरा को सेहत के लिए बेहतरीन आहार माना जाता है.  इसे भी आप गमले में आसानी से लगा सकते हैं.

लौकी एक बेल वाली सब्जी है. एक बेल में ना जाने कितनी लौकियां फलती है. इसे भी घर पर गमले में उगाया जा सकता है.