23 May 2024
महाराष्ट्र के कृषि विभाग ने फर्जी बीजों और बीज खरीदने पर दुकानदारों द्वारा ज्यादा पैसा लिए जाने की शिकायतों को देखते हुए एक नई पहल की है.
सरकार की तरफ से एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, जिस पर किसान नकली बीज से जुड़ी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे. वहीं, उनके नाम गोपनीय रखे जाएंगे और सरकार तुरंत कार्यवाही भी करेगी.
Image: Pinterest
बीजों की धोखाधड़ी पर रोक लगाने के लिए कृषि विभाग ने टोल फ्री नंबर (9403229991 ) जारी किया है. इस नंबर पर किसान कृषि संबंधी शिकायत कर सकते हैं.
टोल फ्री नंबर पर मिलने वाली पूरी समस्या को राज्य स्तर पर रजिस्टर्ड किया जाएगा. इसके बाद जिला स्तर पर सूचना दी जाएगी. बीजों से संबंधित शिकायतों की पड़ताल करने की जिम्मेदारी कृषि विभाग की होगी.
किसानों की परेशानी को देखते हुए कृषि विभाग ने ये फैसला लिया है. इससे फर्जी बीजों, नकली उर्वरक और फर्जी कीटनाशकों पर रोक लगेगी.
Image: Pinterest
महाराष्ट्र में कपास की खेती बड़े पैमाने पर होती है. इसलिए अक्सर बाजार में नकली बीज बेचे जाते हैं, जिस पर कार्यवाही करने के लिए सरकार की तरफ से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है.
Image: Pinterest