22 July 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
पशुओं के खानपान का अंदाजा तो सभी को रहता है.
Credit: Pinterest
लेकिन पशु के बीमार हो जाने पर उनका खयाल कैसे रखा जाए, ये भी जानना जरूरी है, खासकर बरसात के मौसम में.
Credit: Pinterest
अगर आपका पशु बीमार हो जाए तो सबसे पहले तो उसे स्वस्थ पशुओं से अलग रखें.
Credit: Pinterest
बीमार पशु को हमेशा सूखी, ठंडी और छायादार जगह पर रखें.
Credit: Pinterest
पशु को बीमारी में ताजा और शुद्ध पानी पिलाएं और मुलायम बिछावन की व्यवस्था करें.
Credit: Pinterest
साथ ही, बीमार पड़े पशु को मच्छर और मक्खियों से बचा कर रखें.
Credit: Pinterest
बीमार पशु के बाड़ें में कीटाणुनाशक दवा का भी छिड़काव कराएं.
Credit: Pinterest
अगर पशु कुछ खा नहीं रहा है तो उसे जबरन ना खिलाएं और ना ही डराएं.
Credit: Pinterest
पशु के सारे लक्षणों पर ध्यान दें और जरुरत पड़ने पर डॉक्टर को दिखाएं.
Credit: Pinterest