बछड़ा होगा तगड़ा, बहेगी दूध की धारा, गाभिन गाय-भैंस को दें ये खास पाउडर

25 April 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

आजकल बड़े पैमाने पर पशुपालन किया जाता है. अच्छी कमाई के लिए गाय और भैंस ज्यादा पाले जाते हैं.

Credit: Pinterest

ऐसे में अगर गर्भावस्था के दौरान पशु की खास देखभाल करें तो पशुपालक को फायदा और दोगुणा हो जाएगा.

Credit: Pinterest

गाय का गर्भकाल 9 महीने और भैंस का 10 महीने का होता है. गर्भधारण के तीन महीने बाद पशु की जांच जरूर कराएं.

Credit: Pinterest

गाभिन पशु के अंतिम तीन महीनों में विशेष देखभाल की जरूरत होती है. 

Credit: Pinterest

अंतिम तीन महीनों में बछड़े का विकास तेजी से होता है. इन दिनों गाभिन गाय-भैंस को पौष्टिक चारा देना बहुत जरूरी है.

Credit: Pinterest

इस दौरान दाना बढ़ा देना चाहिए. सामान्यतः 1.5-2 किलोग्राम दिया जाता है, पर इस दौरान 2.5-3 किलोग्राम देना चाहिए.

Credit: Pinterest

यह दाना दो भागों में बांटकर सुबह और शाम दें, ताकि पशु को पाचन में कोई समस्या न हो.

Credit: Pinterest

50 ग्राम मिनरल मिक्सर पाउडर हर रोज दें, जिससे बछड़े और मां दोनों को पर्याप्त पोषण मिल सके.

Credit: Pinterest

इस खास पाउडर से गाभिन गाय-भैंस हेल्दी रहेगी और बछड़ा भी स्वस्थ पैदा होगा, जिससे दूध भी खूब होगा.

Credit: Pinterest