25 April 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
आजकल बड़े पैमाने पर पशुपालन किया जाता है. अच्छी कमाई के लिए गाय और भैंस ज्यादा पाले जाते हैं.
Credit: Pinterest
ऐसे में अगर गर्भावस्था के दौरान पशु की खास देखभाल करें तो पशुपालक को फायदा और दोगुणा हो जाएगा.
Credit: Pinterest
गाय का गर्भकाल 9 महीने और भैंस का 10 महीने का होता है. गर्भधारण के तीन महीने बाद पशु की जांच जरूर कराएं.
Credit: Pinterest
गाभिन पशु के अंतिम तीन महीनों में विशेष देखभाल की जरूरत होती है.
Credit: Pinterest
अंतिम तीन महीनों में बछड़े का विकास तेजी से होता है. इन दिनों गाभिन गाय-भैंस को पौष्टिक चारा देना बहुत जरूरी है.
Credit: Pinterest
इस दौरान दाना बढ़ा देना चाहिए. सामान्यतः 1.5-2 किलोग्राम दिया जाता है, पर इस दौरान 2.5-3 किलोग्राम देना चाहिए.
Credit: Pinterest
यह दाना दो भागों में बांटकर सुबह और शाम दें, ताकि पशु को पाचन में कोई समस्या न हो.
Credit: Pinterest
50 ग्राम मिनरल मिक्सर पाउडर हर रोज दें, जिससे बछड़े और मां दोनों को पर्याप्त पोषण मिल सके.
Credit: Pinterest
इस खास पाउडर से गाभिन गाय-भैंस हेल्दी रहेगी और बछड़ा भी स्वस्थ पैदा होगा, जिससे दूध भी खूब होगा.
Credit: Pinterest