बढ़ती गर्मी में भैंस का रखें खास ध्यान, करें ये जरूरी इंतजाम

29 April 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

हमारे देश में बड़े पैमाने पर लोग पशुपालन से जुड़े हुए हैं. खासकर दूध के लिए अधिकांश लोग भैंस पालना पसंद करते हैं.

Credit: Pinterest

आप भी भैंस पालते है तो गर्मी में कुछ खास बातों का ध्यान रखें.

Credit: Pinterest

आपको बता दें कि गर्मी के दिनों में अधिक पानी की जरूरत होती है.

Credit: Pinterest

इन दिनों आपको शेड में 24 घंटे ताजे और साफ पानी की व्यवस्था करनी होगी.

Credit: Pinterest

गर्मियों में लू से बचाना बड़ी चुनौती हो जाती है, शेड से अच्छी तरह कवर करना चाहिए.

Credit: Pinterest

भैंस को दिन के समय पेड़ के नीचे या फिर ऐसी जगह बांधे जहां धूप ना आती हो.

Credit: Pinterest

भैंस को हरा चारा और सूखा चारा सहित अनाज की पूरी व्यवस्था करें.

Credit: Pinterest

गर्मी के दिनों में भैंसों को नहलाने का भी इंतजाम करें.

Credit: Pinterest