बरसात में मछलियों को संक्रमण का खतरा, तालाब को ऐसे रखें साफ

01 August  2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

बरसात के मौसम में तालाब में संक्रमण फैलने का डर बना रहता है.

Credit: Pinterest

एक बार संक्रमण फैल गया तो सारी मछलियां बीमार हो सकती हैं.

Credit: Pinterest

इसलिए हम तालाब में मछलियों को पानी में फैले संक्रमण से बचाने के कुछ टिप्स बता रहे हैं.

Credit: Pinterest

सबसे पहले तो तालाब के पानी को सुरक्षित रखने के लिए चूने का इस्तेमाल करें.

Credit: Pinterest

1 एकड़ के तालाब में 10-15 किलोग्राम चूना डाल सकते हैं. ये काम महीने में दो बार कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

ज्यादा बारिश होने पर तालाब का पानी दूषित हो जाए तो इसमें पोटेशियम परमैंगनेट डालें.

Credit: Pinterest

400 ग्राम पोटेशियम परमैंगनेट प्रति एकड़ के हिसाब से घोल बनाकर तालाब में छिड़कें.

Credit: Pinterest

लेकिन पोटेशियम परमैंगनेट का इस्तेमाल महीने में एक बार ही करें.

Credit: Pinterest

पारासाईटिक संक्रमण से मछलियों को बचाने के लिए प्रति किलो फीड 10 ग्राम नमक मिलाकर मछलियों को दें.

Credit: Pinterest

इस उपाय को महीने में एक हफ्ता करें

Credit: Pinterest