घर के गमले में भी लगा सकते हैं लौंग, नोट कर लीजिए ये आसान तरीका

18 April 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अपने घर के गमले में भी लौंग का पौधा लगा सकते हैं. हम बता रहें हैं आपको बेहद आसान तरीका

Credit: Pinterest

सबसे पहले 4 से 5 सूखी लौंग लेकर उसे एक दिन के लिए पानी में छोड़ दें.

Credit: Pinterest

अब एक गमले में मिट्टी भरिए और इसपर हल्का पानी छिड़कें ताकि ये सॉफ्ट हो जाए.

Credit: Pinterest

फिर भिगोए हुए लौंग को गमले में 1 इंच की गहराई पर दबाएं.

Credit: Pinterest

ये करने के बाद इसपर थोड़ा पानी छिड़किए और गमले को धूप वाली जगह रख दीजिए.

Credit: Pinterest

इसके बाद आप देखेंगे कि 2-3 हफ्ते में लौंग में से अंकुरण होने लगेगा.

Credit: Pinterest

धीरे-धीरे जब लौंग का पौधा 3 से 4 इंच बड़ा हो जाए तो छंटनी भी करना होगा.

Credit: Pinterest

साथ ही लौंग के पौधे में 2-3 महीने के अंतराल में जैविक खाद भी डालें.

Credit: Pinterest

लौंग लगाने के करीब 1 साल बाद लौंग का पौधा फलने लगेगा.

Credit: Pinterest