18 April 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अपने घर के गमले में भी लौंग का पौधा लगा सकते हैं. हम बता रहें हैं आपको बेहद आसान तरीका
Credit: Pinterest
सबसे पहले 4 से 5 सूखी लौंग लेकर उसे एक दिन के लिए पानी में छोड़ दें.
Credit: Pinterest
अब एक गमले में मिट्टी भरिए और इसपर हल्का पानी छिड़कें ताकि ये सॉफ्ट हो जाए.
Credit: Pinterest
फिर भिगोए हुए लौंग को गमले में 1 इंच की गहराई पर दबाएं.
Credit: Pinterest
ये करने के बाद इसपर थोड़ा पानी छिड़किए और गमले को धूप वाली जगह रख दीजिए.
Credit: Pinterest
इसके बाद आप देखेंगे कि 2-3 हफ्ते में लौंग में से अंकुरण होने लगेगा.
Credit: Pinterest
धीरे-धीरे जब लौंग का पौधा 3 से 4 इंच बड़ा हो जाए तो छंटनी भी करना होगा.
Credit: Pinterest
साथ ही लौंग के पौधे में 2-3 महीने के अंतराल में जैविक खाद भी डालें.
Credit: Pinterest
लौंग लगाने के करीब 1 साल बाद लौंग का पौधा फलने लगेगा.
Credit: Pinterest