बरसात में खराब हो रहा तुलसी का पौधा? काम आएंगे बस ये 4 टिप्स

20 Aug 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

तुलसी आज के समय लगभग हर घर में उगाई जाती है, यह औषधीय रूप से भी काफी फायदेमंद मानी जाती है, लेकिन बरसात के समय हमें तुलसी के पौधे का थोड़ा अधिक ख्याल रखने की जरूरत होती है.

Photo-Unsplash

बरसात के मौसम में पौधा पानी की ज्यादती से खराब होता है. तुलसी के पौधे में भी इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि पौधा ऐसी मिट्टी में लगा हो, जिसमें जल निकासी सही से हो सके.

Photo-Pexels

इसी तरह गमले का चयन करते समय भी इस बात का ख्याल रहे कि उसमें ड्रेनेज होल हो.

Photo-Pixabay

मल्चिंग एक प्रक्रिया है, जिसमें पौधों के चारों ओर या मिट्टी की सतह को किसी चीज के जरिए ढक दिया जाता है, जिससे गर्मियों में नमी की मात्रा बनी रहे, लेकिन बरसात में जल ठहराव को रोकने के लिए इसे हटाना जरूरी होता है.

Photo-Pexels

बरसात के समय में अगर निरंतर बारिश हो रही हो तो तुलसी के पौधे को पानी नहीं देना चाहिए. जब मिट्टी थोड़ी सूखी लगने लगे तभी पानी दें.

Photo-Pexels

बरसात के समय में तुलसी के पौधे को धूप की काफी जरूरत होती है, जब भी धूप निकले तो तुलसी के पौधे को पर्याप्त धूप जरूर दें.

Photo-Pexels