04 March 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अगर आपके पौधों के फलने-फूलने में कमी आई है और ये मुझाने लगे हैं. कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है.
सबसे पहले मिट्टी की नमी की जांच करें और जरूरत के अनुसार पानी दें.
ज्यादा पानी न दें क्योंकि इससे जड़ें गलनी लगती हैं. हालांकि पानी कम भी न हो.
पानी के साथ-साथ धूप मिलना भी बेहद जरूरी है. धूप न बहुत ज्यादा हो और न ही बहुत कम. इससे पौधे को नुकसान हो सकता है.
मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी भी हो सकती है. इसके लिए समय-समय पर खाद डालें.
पत्तों पर धूल या कीड़े भी हो सकते हैं. पौधों को साफ रखें. जरूरत लगे तो नीम के तेल का छिड़काव करें.
पत्ते पीले हो रहे हैं तो उसमें आयरन और नाइट्रोजन की कमी हो सकती है. इसके लिए उर्वरक डालें.
मुरझाए हुए पत्तों और सूखी टहनियों को काट दें.