31 July 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
कमाई के लिहाज से मछली पालन फायदे का पेशा माना जाता है.
Credit: Pinterest
लेकिन अधिकांश मछली पालन करने वाले मछलियों की मृत्युदर को लेकर परेशान रहते हैं.
Credit: Pinterest
आज आपको हम मछलियों की ग्रोथ और अच्छी हेल्थ के लिए खास उपाय बता रहे हैं.
Credit: Pinterest
केले के पत्ते की मदद से मछलियों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
Credit: Pinterest
केले के पत्ते को तालाब में डाल दें. इस पत्ते से पानी का ऑक्सीजन लेवल बढ़ जाएगा.
Credit: Pinterest
इससे मछलियों को सांस लेने में आसानी होती है, ये पत्ते मछलियों के भोजन के भी काम आएंगे.
Credit: Pinterest
बस ध्यान रहे, पत्ता ताजा हो. इस्तेमाल करने से पहले इसे धूप में थोड़ा सुखा लें.
Credit: Pinterest
खराब पत्ता डालने से पानी में प्रदूषण बढ़ेगा जिससे पानी में ऑक्सीजन कम होगी.
Credit: Pinterest