मनी प्लांट में पानी देते समय डालें ये एक चीज, तेजी से होगी ग्रोथ!

01 March 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

मनी प्लांट हर घर की शोभा बढ़ता है. इस पौधे को लोग गुडलक से भी जोड़ते हैं.

Credit: Pinterest

अक्सर देखने में आता है कि कई लोगों के मनी प्लांट की ग्रोथ अच्छे से नहीं होती और नई पत्तियां भी नहीं निकलती है. 

Credit: Pinterest

पौधे की देखभाल करने के साथ उसे अच्छी खाद और फर्टिलाइजर भी देना जरूरी होता है.

Credit: Pinterest

इसलिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे हैं जो मनी प्लांट की ग्रोथ को बढ़ाती है.

Credit: Pinterest

ये चीज आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी. इसमें कई तरह के पोषक तत्व  होते हैं जो पौधे को पोषण देते है.

Credit: Pinterest

वो जादूई चीज है चावल की मांड... इसमें कई पोषक तत्व होते है जो पौधे के लिए फर्टिलाइजर का काम करते है.

Credit: Pinterest

चावल के मांड में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, फॉस्फोरस, आयरन, जिंक, पोटैशियम जैसे गुण होते है जो मनी प्लांट की पत्तियों को हरा भरा रखते हैं.

Credit: Pinterest

मांड को ठंडा करके पानी में मिला देना है और इस फर्टिलाइजर को स्प्रे बोतल में भरकर मनी प्लांट की पत्तियों पर और जड़ों में स्प्रे करें

Credit: Pinterest

मनी प्लांट में मांड का पानी डालने से पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है और जड़ें मजबूत होती है.

Credit: Pinterest