मनी प्लांट में डालें 10 रुपए का ये पाउडर, होगी बेशुमार ग्रोथ

06 March 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

शुभ माना जाने वाला मनी प्लांट एक खूबसूरत पत्तियों वाला पौधा है. इस पौधे को घर के अंदर और बाहर दोनों जगह आसानी से लगाया जा सकता है.

Credit: Pinterest

कई बार मनी प्लांट में तीन चार पत्तियों से ज्यादा पत्तियां ही नहीं आती. पौधे की ग्रोथ रुक जाती है.

Credit: Pinterest

आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे जो मनी प्लांट की ग्रोथ को बेशुमार बढ़ा देगा. साथ ही यह एक चीज पौधे को कीड़े और कीट से भी दूर रखती है.

Credit: Pinterest

मात्र 10 रुपए का ये पाउडर मनी प्लांट की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने के लिए बहुत असरदार है. इसके गुण मनी प्लांट को कीट रोग से भी दूर रखते हैं.

Credit: Pinterest

ये चीज आपको शायद अपने घर में ही मिल जाए. अगर न मिले तो बाजार में आसानी से मिल जाएगी.

Credit: Pinterest

जी हां हम बात कर रहे हैं ENO की. ENO मनी प्लांट के लिए बहुत जयादा फायदेमंद होता है.

Credit: Pinterest

ENO में मनी प्लांट की वृद्धि के लिए जरुरी पोषक तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद होते है जो मनी प्लांट को हरा-भरा और घना करते हैं.

Credit: Pinterest

एक लीटर पानी में एक छोटा पैकेट ENO पाउडर का डालकर अच्छे से घोल लें. फिर इस लिक्विड को मनी प्लांट की पत्तियों और जड़ के पास स्प्रे करें

Credit: Pinterest

मनी प्लांट में ENO का उपयोग महीने में सिर्फ एकबार ही करें.

Credit: Pinterest

ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है.