14 April 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
हरी सब्जियों की मांग सालों भर रहती है. ऐसे में भिंडी की खेती से किसान कम मेहनत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं
Credit: Pinterest
भिंडी एक ऐसी फसल है, जिसकी मांग भी बहुत अधिक रहती है. इसके बीज से पौधा उगाया जाता है.
Credit: Pinterest
भिंडी के लिए बलुवाई और दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है और इसकी खेती के लिए 25 डिग्री से 35 डिग्री के बीच के तापमान को अच्छा माना जाता है.
Credit: Pinterest
खेत को समतल कर लें ताकि खेत में पानी जमा ना हो और पानी की निकासी अच्छे से हो.
Credit: Pinterest
एक एकड़ खेत के लिए 3 से 4 किलोग्राम भिंडी के बीज की जरूरत होगी.
Credit: Pinterest
बीज को 10 से 12 घंटे के लिए पानी में रखें, इससे बीज जल्दी अंकुरित होंगे.
Credit: Pinterest
बीज बोने से पहले खेत में गोबर खाद, वर्मी कंपोस्ट, राख और नीम के तेल का छिड़काव करें. इससे फसल रोगमुक्त रहती है.
Credit: Pinterest
सही समय पर भिंडी की बुवाई करने से कमाई कई गुना अधिक हो सकती है.
Credit: Pinterest