6 अगस्त 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
बाजार में हरी मिर्च की मांग हमेशा बनी रहती है लेकिन बरसात में इनकी खेती करने का विचार आपको फायदा पहुंचा सकता है. बरसात का मौसम हरी मिर्च लगाने के लिए बेहतर माना जाता है. आइये जानते हैं तरीका.
Photo: Pixabay
हरी मिर्च की खेती बरसात के समय अधिक मुनाफा दे सकती है, इस समय तापमान और नमी हरी मिर्च की फसल के अनुकूल होती है, यही कारण है कि यह समय इनकी उपज के लिए फायदेमंद माना जाता है.
Photo: Pixabay
सबसे पहले हमें इसके बीजों की नर्सरी तैयार कर लेनी है, इसके बाद हमें खेत को अच्छे से तैयार कर लेना है.
Photo: Pixabay
मिर्च की रोपाई के समय पौधों के बीच दूरी बनाकर रखना जरूरी होता है.
Photo: Pixabay
उचित सिंचाई, खरपतवार नियंत्रण और खाद का प्रयोग पौधों के विकास में काफी मदद करता है.
Photo: Pexels
आमतौर पर मिर्च के पौधों को लगाने के 55 से 60 दिनों में मिर्च की फसल तैयार हो जाती है.
Photo: Pexels