26 June 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग अपने घर की बालकनी या छत पर आजकल खूब खेती कर रहे हैं.
AI Images
इसमें फुलवारी तो आम बात है लेकिन कुछ बातों का ख्याल रखकर आप तरह-तरह के फल भी उगा सकते हैं.
AI Images
लेकिन इन पौधों की अच्छी ग्रोथ और फलों की पैदावार के लिए कुछ टिप्स को ध्यान में रखना जरूरी है, आइये जानते हैं.
AI Images
फलवाले पौधे लगाने के लिए बड़े आकार के गमलों का इस्तेमाल करें ताकि जड़ों को बढ़ने की जगह मिल सके.
AI Images
पानी के निकास की सही व्यवस्था हो ताकि पानी जमा होकर पौधे को नुकसान न पहुंचाए.
AI Images
फलदार पौधों के लिए मिट्टी की गुणवत्ता अच्छी हो, जिससे पौधे को जरूरी पोषण मिल सकें और नमी को रोकने की क्षमता हो.
AI Images
कोई भी पौधा तभी फलता-फूलता हो जब उसे सही वातावरण मिले. हर पौधे को लगाने का अपना अलग-अलग समय होता है, जिसमें वो आसानी से पनप सकता है.
AI Images
पौधे की बढ़त और फल देने योग्य बनने के लिए सही समय पर सही मात्रा में खाद मिलनी बहुत जरूरी होती है.
AI Images
ये भी जरूरी है कि पौधे को किसी तरह का रोग न लगे, नहीं तो फलता-फूलता पौधा कीड़ों या रोगों की चपेट में आकर बर्बाद हो सकता है.
AI Images