गर्मी या बरसात में कैसे उगाएं बेस्ट क्वालिटी अमरूद? जानिए खास टिप्स

4 April 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

गर्मियों और बरसात में बाजार में अधिकतर खराब क्वालिटी का ही अमरूद मिलता है.

Credit: Pinterest

लेकिन इस मौसम में भी आप हाई-क्वालिटी अमरूद उगाकर मोटी कमाई कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

इसके लिए सबसे पहले तो गर्मी और सीधी धूप से बचाने के लिए अमरूद के पेड़ों पर शेड या नेट लगाएं

Credit: Pinterest

ऐसा करने से फलों का तापमान कम रहेगा और उन पर सूखे और सख्त धब्बे नहीं पड़ेंगे.

Credit: Pinterest

अमरूद की संतुलित सिंचाई करें, ताकि ना तो मिट्टी सूख पाए और इसमें पर्याप्त नमी भी बनी रहे.

Credit: Pinterest

अधिक सूखे के बाद एकदम अत्यधिक सिंचाई ना करें. इससे फल तेजी से बढेंगे तो ये फट सकते हैं.

Credit: Pinterest

लिहाजा पेड़ों की मिल्चिंग करें. इससे मिट्टी में नमी बनी रहेगी और पानी का अचानक उतार-चढाव नहीं होगा.

Credit: Pinterest

वहीं बारिश में पेड़ों के आस-पास पानी जमा न होने दें और जल निकासी की सही से व्यवस्था करें.

Credit: Pinterest

अगर भारी बारिश की संभावना हो तो अमरूद की समय पर तुड़ाई कर लें.

Credit: Pinterest