घर के गमले में लगे पौधों को तबाह कर सकती हैं चींटियां, अपनाएं ये टिप्स

23 April 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अगर आपके घर में लगे पेड़-पौधों में भी चींटियां लगने लगी हैं तो ये पौधों को तबाह कर सकती हैं. इससे बचने के लिए हम आपके लिए खास टिप्स लेकर आए हैं.

लहसुन की कलियों को पीसकर पानी में उबालें और इस घोल को ठंडा करके बोतल में भर दें. इस घोल को पेड़-पौधों पर छिड़कें. इससे चींटियां खत्म हो जाएंगी.

गार्डन से चींटियों को भगाने के लिए सूखी या हरी मिर्च को पीसकर पानी में उबालें. इस घोल को छानकर चींटियों वाली जगह स्प्रे करें.

दालचीनी की खुशबू से भी चींटियां भागती हैं. ऐसे में आप दालचीनी का पाउडर या पानी को चींटियों वाली जगह छिड़क सकते हैं.

कॉफी को पानी में गर्म करने और उबलते हुए मिश्रण को चींटियों पर डालें.