Shami PlantITG 1745417079488

बढ़ती गर्मी में ऐसे करें शमी के पौधे की देखभाल, सूख सकता है प्लांट

AT SVG latest 1

24 April 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

614792 ITG 1745417037499

गर्मी का मौसम पौधों पर भी बुरा असर डालता है. तेज धूप से बचाने के लिए पौधों का खास ख्याल रखना पड़ता है.

Credit: Pinterest

Does It Make Deities Happy If One Worships Shami Tree Prosopis cinerariaITG 1745417027280

कई पौधों को लोग पूजा पाठ या सुख समृद्धि के लिए भी अपने गमले में लगाते हैं.

Credit: Pinterest

JandITG 1745417031574

ऐसा ही एक पौधा है शमी का. शमी के पौधे को हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.

Credit: Pinterest

shami plant careITG 1745417080821

शमी के पौधे को हरा-भरा रखने के लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जो काफी मददगार हो सकते हैं.

Credit: Pinterest

614792 ITG 1745417037499

पौधे के लिए सबसे जरुरी है सही मिट्टी का उपयोग. गलत मिट्टी के कारण भी पौधे सूख जाते हैं.

Credit: Pinterest

download 17ITG 1745417028707

शमी के पौधे को लगाने से पहले आप मिट्टी को तैयार कर लें. मिट्टी में कुछ मात्रा में बालू जरूर होना चाहिए.

Credit: Pinterest

Shami TreeITG 1745417036110

शमी प्लांट को बढ़ने के लिए अच्छे से पानी दें और पौधे को धूप में रखें.

Credit: Pinterest

Shami tree Prosopis cineraria ITG 1745417032978

प्लांट की सही से ग्रोथ के लिए महीने या दो महीने पर गोबर, नीम की खली और जैविक खाद को भी डालें. 

Credit: Pinterest