भारी बारिश में खराब न हो जाएं आपके पौधे, इन बातों का रखें ख्याल

25 June 2025

Credit: Freepik

बारिश का मौसम खेती और बागवानी के लिए वरदान होता है, लेकिन जब बारिश ज्यादा होती है तो ये पौधों के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है.

Credit: Freepik

भारी बारिश से पौधों की जड़ें पानी में डूब सकती हैं, पत्तियों पर फफूंद लग सकती है और पौधों की वृद्धि प्रभावित हो सकती है. इसलिए भारी बारिश से पौधों की सही देखभाल करना बहुत जरूरी है.

Credit: Freepik

पौधों की जड़ों में पानी जमा न होने दें, इसके लिए जमीन में गड्ढे करें या दूसरे नाली के विकल्प अपनाएं ताकि अतिरिक्त पानी बाहर निकल सके.

Credit: Freepik

भारी बारिश के दौरान पौधों को प्लास्टिक शीट या टेंट से ढककर पानी के सीधे संपर्क से बचाएं.

Credit: Freepik

पौधों के लिए स्वस्थ मिट्टी होना जरूरी है, भारी बारिश में मिट्टी की गुणवत्ता खराब हो सकती है, इसलिए समय-समय पर मिट्टी की जांच करते रहें.

Credit: Freepik

बारिश के बाद कीट और फफूंद के खतरे बढ़ जाते हैं, इसलिए पौधों पर कीट नियंत्रण के लिए जैविक या रासायनिक उपाय अपनाएं.

Credit: Freepik

संक्रमित या गीले पत्तों को हटाएं ताकि रोग फैलने से बचा जा सके.

Credit: Freepik

जिन्हें ज्यादा पानी पसंद नहीं है, उन पौधों को छाया या छत के नीचे रखें ताकि वे सीधे बारिश से बच सकें.

Credit: Freepik

भारी बारिश के बाद अतिरिक्त पानी देने से बचें क्योंकि इससे जड़ों को नुकसान हो सकता है.

Credit: Freepik