गर्मी में झड़ने लगे जेड प्लांट के पत्ते, मिट्टी में मिलाएं ये खाद...

9 April 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

जेड प्लांट को गर्मियों में सूखने से बचाना चाहते हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं कुछ खास टिप्स

Credit: AI

जेड प्लांट को शुभ पौधा माना जाता है. आप इसे आसानी से लगा सकते हैं.

Credit: AI

कटिंग से या पत्तियों के द्वारा यह पौधा तैयार हो जाता है. 

Credit: AI

गर्मी में जेड प्लांट सूखने की समस्या रहती है. उसकी पत्तियां पीली पड़कर गिरने लगती हैं. 

Credit: AI

तेज धूप के कारण जेड प्लांट की पत्तियां पीली पड़कर गिरने लगती है. 

Credit: AI

जेड प्लांट को गर्मी में सुबह की सिर्फ एक-दो घंटे की धूप ही चाहिए. इसमें सुबह या शाम को पानी डालें

Credit: AI

गर्मी में जेड प्लांट को और ज्यादा पोषक तत्वों की जरूरत होती है. इसके लिए रासायनिक फर्टिलाइजर का इस्तेमाल न करें.

Credit: AI

जेड प्लांट में आप वर्मी कंपोस्ट खाद डालें. इसके अलावा सीवीड फर्टिलाइजर भी दे सकते हैं. 

Credit: AI