नींबू के पौधे में नहीं आ रहा फल, बस डाल दें ये खाद, फलों से लद जाएगा पौधा 

8 April 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

गर्मी के मौसम में नींबू की डिमांड बढ़ जाती है. साथ ही, कीमत भी तेजी से बढ़ती है.

Credit: Pinterest

कई लोग अपने घर के गमले में ही नींबू का पौधा उगा लेते हैं. लेकिन कुछ कारण से नींबू के पौधे में फल नहीं आते.

Credit: Pinterest

चलिए आपको बताते हैं नींबू की देखभाल कैसे करें और क्या खाद दें ताकि पौधा फलों से लदा रहे.

Credit: Pinterest

बढ़ती गर्मी में पौधों को उचित देखभाल की जरूरत होती है. जैसे कि समय-समय पर पानी देना, मिट्टी में नमी बनाकर रखना.

Credit: Pinterest

जब पौधे में फूल आने लगते हैं तो उस समय पानी कम देना चाहिए. इसके अलावा एक महीने के अंतराल में पौधे में गोबर की खाद देनी चाहिए.

Credit: Pinterest

अगर 12 इंच के गमले में लगा हुआ है तो 400 ग्राम की मात्रा में गोबर की खाद की जरूरत होगी. गोबर की खाद हमेशा पुरानी इस्तेमाल करनी चाहिए.

Credit: Pinterest

साथ ही एनपीके 13045 करीब एक चम्मच और एक चम्मच सीवीड फर्टिलाइजर, 400 एमएल पानी में मिलाकर मिट्टी में मिलाने से फल अधिक आते हैं.

Credit: Pinterest