दालचीनी एक हर्बल औषधी है, जिसमें मौजूद प्राकृतिक गुणों से फंगस और इंफेक्शन जैसी समस्याएं खत्म हो जाती हैं.
पौधों के लिये भी ये नेचुरल फंगीसाइड के रूप में काम करती है.
इससे फंगीसाइड बनाने के लिये 2 चम्मच दालचीनी पाउडर को पौधे के आस-पास बुरक दें.
इससे मिट्टी का पीएच लेवल भी कंट्रोल रहेगा और पौधे भी स्वस्थ रहेंगे.
दालचीनी की तेज गंध मक्खी-मच्छरों सहित कई दूसरे पौधों को नष्ट करने वाले कीड़ों से दूर रखता है.
दालचीनी पौधों के लिए रूटिंग हार्मोन के तौर पर भी काम करती है. कटिंग को साफ पानी में गीला करें, और प्लांटिंग से पहले इसे दालचीनी पाउडर में रोल करें.
इससे आपको यह लाभ होगा कि जब आपकी कटिंग में रूट्स आने लगेंगी तो उस दौरान इसमें होने वाले इंफेक्शन, और बीमारियों से बचाव में काफी हद तक मदद मिलेगी