बगीचे को तबाह कर सकती हैं ये खतरनाक चींटियां, यूं पाएं छुटकारा

30 August 2023

By: aajtak.in

आपने अपने घर के आस-पास या गार्डन में चींटियां तो जरूर देखी होंगी.

चींटियां दिखने में तो छोटी होती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं ये नन्ही सी चींटियां आपके गार्डन में लगे हरे-भरे पेड़-पौधों को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं.

ऐसे में आपको उन तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप चींटियों को अपने गार्डन से जल्द भगा सकेंगे.

चींटियां भगाने का सबसे आसान तरीका है पानी का इस्तेमाल करना. इसकी मदद से चींटियों को अपने गार्डन से दूर भगा सकते हैं.

साबुन और तेल का घोल भी चींटियों को भगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 

चींटियों को भगाने में नींबू का स्प्रे भी काफी मददगार साबित होता है. 

दालचीनी का इस्तेमाल पेड़-पौधों के आसपास से कीड़ों को भगाने में ज्यादा किया जाता है.

इसका इस्तेमाल से चींटियों को भी भगाने में किया जा सकता है.

सिरका को भी पौधों के लिए सबसे बढ़िया कीटनाशक मानते हैं. इसका इस्तेमाल भी चींटियों को भगाने में कर सकते हैं.