person holding green plant stem

बारिश के मौसम में अपनाएं गार्डनिंग के ये टिप्स, वरना खराब हो जाएंगे पौधे

16  July, 2023

By: aajtak.in

selective focus photo of plant spouts

किचन गार्डन के पौधे के लिए मॉनसून का मौसम सबसे ज्यादा नुकसानदायक साबित होता है.

person holding green plant during daytime

बरसात के मौसम में अपने पौधों को पानी देने से पहले उनके पॉट्स की एक बार जांच कर लें.

purple petaled flowers

बारिश के दौरान पौधों को पानी की बहुत कम मात्रा में जरूरत होती है. क्योंकि ओवर वाटरिंग से जड़ों को नुकसान पहुंच सकता है. 

अगर आप पौधों को पानी देते हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि दोपहर 3 बजे के बाद कभी पौधों को पानी नहीं दें.

मॉनसून के मौसम में पौधे में कीड़े लग जाते हैं.

दरअसल बारिश के दौरान आर्द्रता यानी ह्यूमिडिटी का स्तर अधिक होता है, इसलिए यह सुनिश्चित करें कि पौधों को उचित वेंटिलेशन और प्रकाश मिले.  

वहीं, अगर आपको अपने पौधे में उर्वरक डालने की जरूरत हो तो इसे सुबह 7 से 11 बजे के बीच ही डालें.

बरसात के मौसम में अपने गार्डन में लगे पौधों में कीटों और बीमारियों से बचने के लिए आप सप्ताह में एक बार कीटनाशक और फफूंदी नाशक का छिड़काव जरूर करें.