बारिश के मौसम में अपनाएं गार्डनिंग के ये टिप्स, वरना खराब हो जाएंगे पौधे

16  July, 2023

By: aajtak.in

किचन गार्डन के पौधे के लिए मॉनसून का मौसम सबसे ज्यादा नुकसानदायक साबित होता है.

बरसात के मौसम में अपने पौधों को पानी देने से पहले उनके पॉट्स की एक बार जांच कर लें.

बारिश के दौरान पौधों को पानी की बहुत कम मात्रा में जरूरत होती है. क्योंकि ओवर वाटरिंग से जड़ों को नुकसान पहुंच सकता है. 

अगर आप पौधों को पानी देते हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि दोपहर 3 बजे के बाद कभी पौधों को पानी नहीं दें.

मॉनसून के मौसम में पौधे में कीड़े लग जाते हैं.

दरअसल बारिश के दौरान आर्द्रता यानी ह्यूमिडिटी का स्तर अधिक होता है, इसलिए यह सुनिश्चित करें कि पौधों को उचित वेंटिलेशन और प्रकाश मिले.  

वहीं, अगर आपको अपने पौधे में उर्वरक डालने की जरूरत हो तो इसे सुबह 7 से 11 बजे के बीच ही डालें.

बरसात के मौसम में अपने गार्डन में लगे पौधों में कीटों और बीमारियों से बचने के लिए आप सप्ताह में एक बार कीटनाशक और फफूंदी नाशक का छिड़काव जरूर करें.