गमले में लगे धनिया की चाहते हैं अच्छी ग्रोथ तो अपनाएं ये ट्रिक

23 April 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

हरा धनिया हर भारतीय रसोई की जान होता है, चटनी बनानी हो या कोई डिश धनिया पत्ता के बिना अधूरा होता है.

Credit: Pinterest

ऐसे में बिना रासायनिक खाद के, फ्रेश धनिया पाने के लिए अक्‍सर लोग किचन गार्डन में इसे उगाना पसंद करते हैं.

Credit: Pinterest

आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताते हैं जो आपके धनिया के पौधे को हमेशा हरा-भरा रखेगी और तेजी से ग्रोथ भी होगी.

Credit: Pinterest

सबसे पहले धनिया के बीजों को बोने से पहले इन्हें हाथों से रगड़ लें, इससे बीज दो टुकड़ों में टूट जाएंगे और आसानी से पौधे निकल पाएंगे.

Credit: Pinterest

धनिये के पौधे को अच्छे से ग्रो करने में चाय और कॉफी से बना देसी फर्टिलाइजर काफी मददगार होता है.

Credit: Pinterest

चाय पत्ती में नाइट्रोजन होता है जो पौधों के लिए काफी फायदेमंद है.

Credit: Pinterest

घर में चाय बनाने के बाद बची हुई पत्ती को इकट्ठा करके आप इसे गमले की मिट्टी में मिलाएं. इससे पौधों की ग्रोथ बढ़ेगी.

Credit: Pinterest

चाय के अलावा कॉफी भी धनिये के पौधे को बढ़ने में मदद कर सकती है. कॉफी पाउडर को मिट्टी में मिलाने से, धनिया घना होगा.

Credit: Pinterest

कॉफी के पाउडर में नाइट्रोजन, पोटेशियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस होता है, जो पौधे को ग्रो करने में मदद करता है.

Credit: Pinterest

साथ ही, मिट्टी को नम बनाए रखें, लेकिन ज्‍यादा पानी देने से बचें नहीं तो पौधा सड़ जाएगा.

Credit: Pinterest