23 April 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
हरा धनिया हर भारतीय रसोई की जान होता है, चटनी बनानी हो या कोई डिश धनिया पत्ता के बिना अधूरा होता है.
Credit: Pinterest
ऐसे में बिना रासायनिक खाद के, फ्रेश धनिया पाने के लिए अक्सर लोग किचन गार्डन में इसे उगाना पसंद करते हैं.
Credit: Pinterest
आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताते हैं जो आपके धनिया के पौधे को हमेशा हरा-भरा रखेगी और तेजी से ग्रोथ भी होगी.
Credit: Pinterest
सबसे पहले धनिया के बीजों को बोने से पहले इन्हें हाथों से रगड़ लें, इससे बीज दो टुकड़ों में टूट जाएंगे और आसानी से पौधे निकल पाएंगे.
Credit: Pinterest
धनिये के पौधे को अच्छे से ग्रो करने में चाय और कॉफी से बना देसी फर्टिलाइजर काफी मददगार होता है.
Credit: Pinterest
चाय पत्ती में नाइट्रोजन होता है जो पौधों के लिए काफी फायदेमंद है.
Credit: Pinterest
घर में चाय बनाने के बाद बची हुई पत्ती को इकट्ठा करके आप इसे गमले की मिट्टी में मिलाएं. इससे पौधों की ग्रोथ बढ़ेगी.
Credit: Pinterest
चाय के अलावा कॉफी भी धनिये के पौधे को बढ़ने में मदद कर सकती है. कॉफी पाउडर को मिट्टी में मिलाने से, धनिया घना होगा.
Credit: Pinterest
कॉफी के पाउडर में नाइट्रोजन, पोटेशियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस होता है, जो पौधे को ग्रो करने में मदद करता है.
Credit: Pinterest
साथ ही, मिट्टी को नम बनाए रखें, लेकिन ज्यादा पानी देने से बचें नहीं तो पौधा सड़ जाएगा.
Credit: Pinterest