घर बैठे करें असली-नकली खाद की पहचान, ये है आसान तरीका

19 Oct 2024

Credit: Pinterest

रबी फसलों की बुवाई की शुरुआत के साथ ही जालसाज नकली खाद बाजारों बेच रहे हैं.  ऐसे में असली और नकली खाद की पहचान जरूरी है नहीं तो फसलों को नुकसान हो सकता है.

Credit: Pinterest

यूपी सरकार ने किसानों को नक्कालों से सावधान करते हुए असली और नकली डीएपी खाद की पहचान के तरीके बताए हैं. तो चलिए जानते हैं.

Credit: Pinterest

असली यानी शुद्ध डीएपी दानेदार सख्त होती है.

Credit: Pinterest

असली डीएपी खाद का दाना भूरा, काला और बादामी रंग का होता है.

Credit: Pinterest

असली डीएपी नाखून से खुरचने पर आसानी से नहीं छूटती है.

Credit: Pinterest

शुद्ध खाद का दाना एक समान आकार का होगा, कोई बहुत छोटा या बहुत बड़ा नहीं होगा.  

Credit: Pinterest

डीएपी के कुछ दाने लेकर तंबाकू की तरह उसमें चूना मिलाकर मसलने से तीखी गंध निकलती है.

Credit: Pinterest

अगर ऊपर बताए गए तरीके से जांच के बाद खाद में विपरीत बदलाव होता है तो आप मिलावट को पकड़ सकते हैं. 

Credit: Pinterest