25 April 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
गुणों से भरपूर लौकी की सब्जी सबके घरों में बनती है. खासकर, डाइटिंग कर रहे लोग लौकी खूब खाते हैं.
Credit: Pinterest
कई लोग अपने घरों के आंगन में या छत पर लौकी के बीज बोते हैं, लेकिन लौकी के फूल झड़ने की समस्या से परेशान रहते हैं.
Credit: Pinterest
आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे हैं जिसके उपयोग से लौकी के पौधे को बहुत फायदा होगा.
Credit: Pinterest
लौकी के पौधे के लिए एप्सम सॉल्ट, सरसों की खली और NPK खाद बहुत अच्छा होता है.
Credit: Pinterest
एप्सम सॉल्ट में मैग्नीशियम और सल्फर के पोषक तत्व के गुण होते हैं, जो पौधे में फूल झड़ने की समस्या को खत्म करते हैं.
Credit: Pinterest
सरसों की खली में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम और सल्फर जैसे आवश्यक पोषक तत्व होते हैं, जो पौधे को स्वस्थ रखने और फलने में मदद करते हैं.
Credit: Pinterest
लौकी के पौधे में NPK खाद को डालने से लौकी का साइज बड़ा होता है और पौधे में कीट रोग भी नहीं लगता.
Credit: Pinterest
इसके बाद एक चम्मच एप्सम सॉल्ट और एक चम्मच सरसों की खली को एक लीटर पानी में मिलाकर कुछ देर रख दें.
Credit: Pinterest
कुछ देर बाद पौधे की जड़ में इस मिश्रण को डाल दें. ऐसा करने से लौकी की पैदावार में बेशुमार वृद्धि होगी.
Credit: Pinterest