लौकी की जड़ में डालें ये खास चीज, खूब होगी पैदावार

25 April 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

गुणों से भरपूर लौकी की सब्जी सबके घरों में बनती है. खासकर, डाइटिंग कर रहे लोग लौकी खूब खाते हैं.

Credit: Pinterest

कई लोग अपने घरों के आंगन में या छत पर लौकी के बीज बोते हैं, लेकिन  लौकी के फूल झड़ने की समस्या से परेशान रहते हैं.

Credit: Pinterest

आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे हैं जिसके उपयोग से लौकी के पौधे को बहुत फायदा होगा.

Credit: Pinterest

लौकी के पौधे के लिए एप्सम सॉल्ट, सरसों की खली और NPK खाद बहुत अच्छा होता है.

Credit: Pinterest

एप्सम सॉल्ट में मैग्नीशियम और सल्फर के पोषक तत्व के गुण होते हैं, जो पौधे में फूल झड़ने की समस्या को खत्म करते हैं.

Credit: Pinterest

सरसों की खली में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम और सल्फर जैसे आवश्यक पोषक तत्व होते हैं, जो पौधे को स्वस्थ रखने और फलने में मदद करते हैं.

Credit: Pinterest

लौकी के पौधे में NPK खाद को डालने से लौकी का साइज बड़ा होता है और पौधे में कीट रोग भी नहीं लगता.

Credit: Pinterest

इसके बाद एक चम्मच एप्सम सॉल्ट और एक चम्मच सरसों की खली को एक लीटर पानी में मिलाकर कुछ देर रख दें.

Credit: Pinterest

कुछ देर बाद पौधे की जड़ में इस मिश्रण को डाल दें. ऐसा करने से लौकी की पैदावार में बेशुमार वृद्धि होगी.

Credit: Pinterest