कैल्शियम की कमी से मुरझाने लगते हैं पौधे, भरपाई के लिए करें ये काम

05 Sept 2023

By: aajtak.in

इंसान की हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए कैल्शियम की जरूरत होती है उसी तरह पौधों की अच्छी सेहत के लिए भी कैल्शियम बेहद जरूरी होता है.

अगर पौधों में कैल्शियम की कमी होती है तो इसका असर पौधों की पत्तियों से लेकर जड़ों तक दिखाई देने लगता है.

समय रहते पौधों में कैल्शियम की कमी को पूरा न किया जाए, तो इससे पौधे की ग्रोथ रुक सकती है और वह मुरझाने लगते हैं.

पौधों के लिए कैल्शियम बहुत जरूरी होता है यह पानी में पाए जाने वाले आवश्यक पोषक तत्वों को पौधे की जड़ों से अवशोषित करने में मदद करता है. 

इसके अलावा कैल्शियम पौधे में प्लांट सेल को बनाए रखने और फल बनाने के लिए जरूरी होता है.

इस पोषक तत्व की कमी के कारण पौधे की पत्तियों के किनारों पर ब्राउन रंग के धब्बे दिखाई देने लगते हैं तथा पत्तियां गलने लगती हैं.

जिप्सम को कैल्शियम सल्फेटके रूप में भी जाना जाता है. जिप्सम एक ऐसा खनिज है जो प्राकृतिक रूप से पाया जाता है.

कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए आप जिप्सम को पौधे की मिट्टी में मिला सकते हैं.

पत्थरों का चूरा को बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन साइट या स्टोन वर्क करने वाली दुकानों से प्राप्त कर सकते हैं.

पौधे में कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए अंडे के छिलकों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

पौधे में कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए आप बुझे हुए चूने के पानी का स्प्रे कर सकते हैं.