प्याज के छिलके से खिल उठेगा आपका गार्डन, कीड़े-मकोड़े भी रहेंगे दूर

12  July, 2023

By: Aajtak.in

प्याज एक ऐसा फूड इंग्रीडिएंट है, जिसका इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है.

हालांकि, उसके छिलके को बेकार समझकर बाहर फेंक देते हैं. जबकि प्याज के छिलके भी कई तरह से हमारे काम में आ सकते हैं.

आमतौर पर अगर आपको गार्डनिंग का शौक है तो प्याज के छिलकों की मदद ली जा सकती है.

गार्डन एरिया के लिए प्याज के छिलकों की मदद से फर्टिलाइजर बना सकते हैं या फिर इससे कंपोस्ट भी तैयार की जा सकती है.

सबसे पहले प्याज के छिलके को मिट्टी में मिला दें.

प्याज के छिलके जल्द ही सड़ जाएंगे और हमारी मिट्टी को पोटेशियम और कैलशियम प्रदान करेंगे.

 इससे गार्डेन एरिया में मौजूद प्लांट्स के ग्रोथ में मदद मिलेगी.

इसके अलावा एंटी माइ्क्रोबियल गुण बेहतर होने के चलते प्याज के छिलके पौधों के रूटिंग एजेंट तौर के भी बेहतर कार्य करते हैं.