कभी ना फेंके उबले अंडे का पानी, पौधों की ग्रोथ में ऐसे आएगा काम

12  July, 2023

By: Aajtak.in

अंडा उबालने के बाद उसके पानी को अधिकांश लोग फेंक देते हैं.

वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हेंअंडा उबालने के लिए उपयोग किए गए पानी की अहमियत नहीं पता होती है.

ऐसे में अगर आप अंडा उबालते हैं तो उनके तत्व पानी में भी मिल जाते हैं. 

पौधों को अपनी कोशिकाओं के विकास के लिए इन तत्वों की जरूरत होती है.

ऐसे में इस पानी को आप पौधों में डाल सकते हैं.

उबले हुए अंडों का पानी  पौधों के लिए एक तरह से खाद का काम करेगा. ये पौधों के ग्रोथ के लिए फायदेमंद साबित होंगे