अदरक वाली कड़क चाय भला किसे पसंद नहीं होती है.
अदरक चाय से लेकर कई खाने की चीजों का स्वाद बढ़ाने के लिए हर घर के किचन में इस्तेमाल किया जाता है.
अदरक खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है.
हर रोज फ्रेश अदरक को प्राप्त करने के लिए आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके घर के गार्डन में अदरक का पौधा लगा सकते हैं.
अदरक का पौधा बोने के लिए सबसे पहले एक गमला और उसमे पौधे को लगाने के लिए मिट्टी तैयार कर लें.
आप थोड़े बड़े मुंह का प्लास्टिक या मिट्टी का कोई भी गमला चुन सकते हैं.
ध्यान रखें गमले में मिट्टी सही मात्रा में भरकर उसमें पानी डालें और कुछ देर धूप लगा दें, ऐसा करने से मिट्टी सही तैयार होती है.
घर में मौजूद अदरक को अंकुरित करके दो या तीन इंच तक काटकर मिट्टी में कम से कम दो या तीन इंच भीतर तक लगाएं.
20 से 25 दिन में अदरक तैयार हो जाता है. फिर, इसे आप सावधानीपूर्वक निकाल सकते हैं.