ड्रैगन फ्रूट को ठंड प्रदेशों की फसल मानी जाती है. हालांकि, नई तकनीकें आने के बाद इसकी खेती अब मैदानी इलाकों में भी होने लगी है.
यह फल पोषण का पावर हाउस भी कहा जाता है. इसका सेवन करने से बुढ़ापा का असर कम होता है. साथ ही डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, ह्रदय के रोगियों के लिए भी फायदेमंद है.
भारतीय बाजारों में इसकी कीमत 300-400 रुपये प्रति किलो तक है.
ड्रैगन फ्रूट के एक पौधे से 8 से 10 फल प्राप्त होते हैं. 200 से 500 ग्राम वजनी इन फलों की सीजन में 300 से 400 रुपये प्रति किलो की कीमत मिल जाती है.
इसका पौधा लगाने के बाद आप लगातार 25 साल तक सालाना लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं.