अंडे के छिलके संभाल कर रखें, क्योंकि वे बेहतरीन सीड स्टार्टर का काम करते हैं.
शुरुआत करने के पहले अंडे के छिलके को साफ़ करके सुखा लें.
उसमें थोड़ी मिट्टी डालें. उस मिट्टी में बीज रखें. उसके बाद ऊपर से और मिट्टी डालकर ढक दें.
अंडे के इस छिलके को ऐसी बालकनी में रखें, जहां पर्याप्त सूर्य प्रकाश आ सके.
ज़रूरत के मुताबिक़ पानी डालें. जब पौधे के अंकुर निकलने लगें तो उसे गमले में शिफ़्ट कर दें.
अंडे के छिलके मिट्टी में मिल जाएंगे और उससे आपके पौधे को अतिरिक्त पोषक तत्व भी मिलेंगे.