farming of hen 1

मुर्गियों में दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान, बीमारी से बचाव का ये है समाधान

AT SVG latest 1

29 Feb 2024

hen hen

ऐसा कई बार देखने को मिलता है कि पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों को बीमारी हो जाती है और धीरे-धीरे यह फैलने लगती है.

hen 1

ऐसे में अगर बीमारी की पहचान पहले ही कर ली जाए तो इस समस्या से बचा जा सकता है.

Screenshot 2024 02 28 142717

इस वजह से मुर्गी पालन करने वाले लोग इन बातों का विशेष ख्याल रखें. 

Screenshot 2024 02 28 143956

मुर्गियां अगर एक जगह इकट्ठा होने लगे या आंखें बंद और सिर झुकाकर बैठती हैं तो यह बीमारी के लक्षण हैं.

Screenshot 2024 02 28 143956 1

बीमारी के दौरान मुर्गियों के पंख ढीले होकर लटक जाते हैं. इसकी सजावट भी अंसतुलित हो जाती है.

farming of hen

इन तरह के बदलाव दिखने पर तुरंत ही बचाव के तरीके अपनाएं.

Screenshot 2024 02 28 142655

अंडों के माध्यम से भी चूजों में बीमारियां फैलती हैं. इसलिए स्वस्थ मुर्गियों से प्राप्त अंडों का उपयोग करें.

Screenshot 2024 02 28 142601

मुर्गियों को ज्यादा जगह दें नहीं तो मुर्गियां कमजोर हो सकती हैं और बीमार पड़ सकती हैं. 

Screenshot 2024 02 28 152348 1

पोल्ट्री फार्म हवादार होना चाहिए ताकि मुर्गियों को ताजी हवा मिल सके और गंदी हवा बाहर जा सके.