गाय-भैंस को भी होता है सर्दी-जुकाम, ये घरेलू उपचार आएगा काम

13 August 2023

By: aajtak.in

आम इंसानों की तरह गाय-भैंस को भी सर्दी -जुकाम होता है.

कई बार पशुओं के बीमार होने पर जल्दी पशु चिकित्सक नहीं उपलब्ध हो पाते हैं.

पशुपालक मेडिकल स्टोर से दवाएं लाकर पशुओं को देते हैं, जोकि महंगे तो होते हैं, लेकिन कई बार इलाज नहीं हो पाता है.

कई बार तो पशुपालक को नुकसान भी उठाना पड़ जाता है.

जबकि पशुपालक घर बैठे कुछ घरेलू उपचार अपनाकर अपने पशुओं को ठीक कर सकते हैं.

इन घरेलू उपचारों से पशुओं को किसी भी प्रकार का नुकसान भी नहीं होता है.

गाय-भैंस के सर्दी-जुकाम होने पर सबसे पहले पशु के ऊपर कपड़ा बांध दें.

फिर 250 ग्राम अडूसा के पत्ते, 100 ग्राम सौंठ, 20 ग्राम काली मिर्च, 50 ग्राम अजवायन लेकर सबको मिलाकर बारीक पीसकर 20 ग्राम पिसी हल्दी और 500 ग्राम गुड़ में अच्छी तरह से मिलाकर इनसे 6 लड्डू बनाएं.

 दिन में तीन बार पशुओं को खिलाने से जल्दी आराम मिल जाता है.

इसके 100 ग्राम सुहागा का फूल, 200 ग्राम पिसी मुलेठी को 500 ग्राम गुड़ में मिलाकर 6 लड्डू बना लें और दिन में तीन बार एक-एक लड्डू देने से आराम मिल जाता है.

यह उपचार 4-5 दिनों तक करना चाहिए, आपके गाय-भैंस को सर्दी-जुकाम से छुटकारा मिल जाएगा.