7 March 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
औषधीय गुण से भरपूर कुछ पौधे न सिर्फ घर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं, बल्कि पर्यावरण को भी शुद्ध बनाते हैं.
Credit: Pinterest
आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पौधों के बारे में, जिन्हें घर में जरूर उगाना चाहिए.
Credit: Pinterest
एलोवेरा- यह पौधा भी स्किन, सेहत और बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. ये पाचन को सुधारता है और घाव जल्दी भरने में मदद करता है और हवा को साफ करता है.
Credit: Pinterest
नीम- इसके पत्तों और छाल का इस्तेमाल स्किन से जुड़ी समस्याओं, डायबिटीज और पाचन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में होता है. नीम का पौधा घर की हवा में मौजूद बैक्टीरिया और टॉक्सिन्स को खत्म करता है.
Credit: Pinterest
पुदीना- यह एक रिफ्रेशिंग पौधा है. यह पाचन सुधारता है. पुदीने की पत्तियां चाय, चटनी, सलाद और काढ़ा बनाने में इस्तेमाल होता है. साथ ही यह घर में ठंडक और ताजगी बनाए रखता है.
Credit: Pinterest
अश्वगंधा- यह शरीर को एनर्जी देता है, स्ट्रेस और एंग्जायटी कम करता है. इसे घर में लगाना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है.
Credit: Pinterest
गिलोय- आयुर्वेद की संजीवनी माना जाने वाला गिलोय इम्यूनिटी बढ़ाने, बुखार कम करने और बॉडी डिटॉक्स में मदद करता है. इसकी बेल को आसानी से घर में उगाया जा सकता है.
Credit: Pinterest
तुलसी- इस पौधे को आयुर्वेद में सर्व रोग निवारिणी माना गया है, क्योंकि यह सर्दी-खांसी, बुखार और इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार होती है.
Credit: Pinterest
ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है.