10 Easy to Grow HerbsITG 1741266534700

घर में लगाएं ऑक्सीजन से भरपूर ये 6 पौधे, शुद्ध रहेगा वातावरण

AT SVG latest 1

7 March 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

38 Clever Herb Garden Ideas for Indoor or Outdoor SpacesITG 1741266521017

औषधीय गुण से भरपूर कुछ पौधे न सिर्फ घर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं, बल्कि पर्यावरण को भी शुद्ध बनाते हैं.

Credit: Pinterest

Ultimate Mint Collection 10 items Herb Plants Sarah RavenITG 1741266530410

आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पौधों के बारे में, जिन्हें घर में जरूर उगाना चाहिए.

Credit: Pinterest

22 ways to use aloe vera for face body and hair all backed by scienceITG 1741266727836

एलोवेरा- यह पौधा भी स्किन, सेहत और बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. ये पाचन को सुधारता है और घाव जल्दी भरने में मदद करता है और हवा को साफ करता है.

Credit: Pinterest

How to Use Neem Oil to Protect PlantsITG 1741266729464

नीम- इसके पत्तों और छाल का इस्तेमाल स्किन से जुड़ी समस्याओं, डायबिटीज और पाचन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में होता है. नीम का पौधा घर की हवा में मौजूद बैक्टीरिया और टॉक्सिन्स को खत्म करता है.

Credit: Pinterest

mint plantITG 1741266528219

पुदीना- यह एक रिफ्रेशिंग पौधा है. यह पाचन सुधारता है. पुदीने की पत्तियां चाय, चटनी, सलाद और काढ़ा बनाने में इस्तेमाल होता है. साथ ही यह घर में ठंडक और ताजगी बनाए रखता है.

Credit: Pinterest

814816 ITG 1741266526242

अश्वगंधा- यह शरीर को एनर्जी देता है, स्ट्रेस और एंग्जायटी कम करता है. इसे घर में लगाना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है.

Credit: Pinterest

244470 ITG 1741266519629

गिलोय- आयुर्वेद की संजीवनी माना जाने वाला गिलोय इम्यूनिटी बढ़ाने, बुखार कम करने और बॉडी डिटॉक्स में मदद करता है. इसकी बेल को आसानी से घर में उगाया जा सकता है.

Credit: Pinterest

763467 ITG 1741266532278

तुलसी- इस पौधे को आयुर्वेद में सर्व रोग निवारिणी माना गया है, क्योंकि यह सर्दी-खांसी, बुखार और इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार होती है.

Credit: Pinterest

ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है.