कीड़े-मकोड़ों से पौधों को सुरक्षित रखेंगे ये 3 प्राकृतिक कीटनाशक

18  July, 2023

By: Aajtak.in

अगर आपके पौधे कीटों की वजह से खराब हो जाते हैं तो केमिकल की जगह प्राकृतिक कीटनाशकों का इस्तेमाल करें.

 इसके लिए आप अपने घर में ही मौजूद चीजों से ही प्राकृतिक कीटनाशक स्प्रे तैयार कर सकते हैं.

नीम के बीज से निकला तेल एक शक्तिशाली प्राकृतिक कीटनाशक है.

इसे पौधों पर स्प्रे करें इसके आपका पौधा हरा भरा और ताजा रहेगा.

पौधों पर पाइरेथ्रम स्प्रे का भी छिड़काव कर सकते हैं. इसे गुलदाउडी के फूलों से बनाया जाता है.

गुलदाउडी के फूलों के पाउडर को पानी और डिश सोप साथ मिलाकर बना सकते हैं.

काली मिर्च स्प्रे भी आप अपने गार्डन में लगे पौधों पर कीटों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसे बनाने के लिए आप 2 चम्मच काली मिर्च, डिश सोप की 6 बूंदें और 1 गैलन पानी की जरूरच होगी.