गमले में आसानी से उगा सकते हैं चाय पत्ती का पौधा, इन बातों का रखें ध्यान

04 Dec 2024

Credit: Pinterest

आजकल काफी लोग होम गार्डनिंग कर रहे हैं.

अगर आपको पेड़-पौधे लगाने का शौक है तो घर  में चाय पत्ती का पौधा लगा सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले एक अच्छे गमले का चयन करें. इसमें मिट्टी, वर्मी कंपोस्ट और कोकोपिट को मिलाकर गमला में मिट्टी भर दें.

अब आप इसमें नर्सरी से लाए गए अच्छी वैरायटी के बीज लगा दें. बीज गमले में लगाने से पहले रात भर भिगोकर अंकुरित करें.

बीज लगाने के बाद गमले को घूप वाली जगह पर रखें. जहां उसे 4 से 5 घंटे की धूप मिले.

पानी देते समय ध्यान रखें कि मिट्टी अधिक गीली न हो. चाय के पौधे को नियमित रूप से पानी की आवश्यकता होती है.

गमले में 45 दिन बाद आपको ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करना है.

लगभग एक साल बाद चाय के पौधे में तुराई के लायक पत्तियां तैयार हो जाएंगी.