गर्मी में सूख रहा है तुलसी का पौधा? ऐसे करें बचाव

14 Apr 2024

Credit: Aajtak.in

तुलसी के पौधे को खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए विशेष माना जाता है.

Tulsi plant tips

ऐसे में इसका हरा-भरा होना जरूरी है. तुलसी के पौधे का सूखना अशुभ माना जाता है.

Tulsi plant tips

गर्मियों में सूखने का खतरा ज्यादा रहता है, ऐसे में आप इस तरीके से बचाव कर सकते हैं.

Tulsi plant tips

तुलसी के पौधे को लाल रंग की चुनरी या सूती कपड़ा से ढक सकते हैं.

Tulsi plant tips

तुलसी के गमले को ऐसे स्थान पर रखें जहां थोड़ा छाव हो.

Tulsi plant tips

इसे हरा-भरा रखने के लिए आप इसके जड़ में कच्चा दूध डाल सकते हैं.

Tulsi plant tips

तुलसी के पौधे लगाते वक्त मिट्टी के अंदर नारियल के रेशे रख दें. इससे पर्यापत नमी बनी रहती है.

Tulsi plant tips