11 July 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
देश की काफी आबादी पशुपालन से जुड़ी हुई है. ऐसे में पशुओं की अच्छी तरह से देखभाल करना एक बड़ी जिम्मेदारी है.
Credit: Pinterest
आज हम बात कर रहे हैं पशुओं को होने वाली पाइका बीमारी के बारे में. इसे एलोट्रओफेजिया कहते है और ये गाय-भैंस, भेड़-बकरी ही नहीं घोड़े और कुत्तों को भी हो सकती है.
Credit: Pinterest
इसलिए आज हम आपको इसके कुछ लक्षणों के बारे बता रहे हैं, जिससे आप इस बीमारी का पता लगा सकें.
Credit: Pinterest
इसके प्रमुख लक्षणों में सबसे पहला है कि पशु खाना-पीना कम कर देता है.
Credit: Pinterest
गाय-भैंस इसमें कागज-कपड़ा, मिट्टी और अपना ही गोबर खाने लगती हैं.
Credit: Pinterest
वहीं पशु अपने और साथ वाले पशु के शरीर को भी चाटने लगते हैं.
Credit: Pinterest
जानवर अपनी मूल खुराक न खाकर दूसरी बेकार चीजें खाने की कोशिश करता है.
Credit: Pinterest
पाइका बीमारी में जानवर की चमड़ी उसके ही शरीर से चिपकने लगता है.
Credit: Pinterest
इन लक्षणों के अलावा कई बार जानवर को अफरा भी होने लगता है.
Credit: Pinterest