गाय-भैंस-बकरी को पाइका बीमारी का खतरा! ऐसे करें पहचान

11 July 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

देश की काफी आबादी पशुपालन से जुड़ी हुई है. ऐसे में पशुओं की अच्छी तरह से देखभाल करना एक बड़ी जिम्मेदारी है.

Credit: Pinterest

आज हम बात कर रहे हैं पशुओं को होने वाली पाइका बीमारी के बारे में. इसे एलोट्रओफेजिया कहते है और ये गाय-भैंस, भेड़-बकरी ही नहीं घोड़े और कुत्तों को भी हो सकती है.

Credit: Pinterest

इसलिए आज हम आपको इसके कुछ लक्षणों के बारे बता रहे हैं, जिससे आप इस बीमारी का पता लगा सकें.

Credit: Pinterest

इसके प्रमुख लक्षणों में सबसे पहला है कि पशु खाना-पीना कम कर देता है.

Credit: Pinterest

गाय-भैंस इसमें कागज-कपड़ा, मिट्टी और अपना ही गोबर खाने लगती हैं.

Credit: Pinterest

वहीं पशु अपने और साथ वाले पशु के शरीर को भी चाटने लगते हैं.

Credit: Pinterest

जानवर अपनी मूल खुराक न खाकर दूसरी बेकार चीजें खाने की कोशिश करता है.

Credit: Pinterest

पाइका बीमारी में जानवर की चमड़ी उसके ही शरीर से चिपकने लगता है.

Credit: Pinterest

इन लक्षणों के अलावा कई बार जानवर को अफरा भी होने लगता है.

Credit: Pinterest