08 April 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
गर्मी के दिनों में घर के गमले में लगे पौधों को हरा-भरा रखना एक चुनौती बन जाता है.
Credit: Pinterest
गर्मी जैसे-जैसे बढ़ती है, गमलों में लगे पौधों के लिए खतरा उतना ही बढ़ता है.
Credit: Pinterest
इसलिए आज हम आपको इन पौधों के लिए एक देसी कूलिंग खाद बनाना बता रहे हैं.
Credit: Pinterest
ये देसी कूलिंग खाद घर पर ही गाय के गोबर के उपलों से बनाई जा सकती है.
Credit: Pinterest
इस खाद को बनाने के लिए आपको गाय के गोबर से बना एक उपला लेना होगा.
Credit: Pinterest
इसके बाद इस उपले को तोड़कर एक बाल्टी में डालें और इसमें आधा पानी भर दें.
Credit: Pinterest
बाल्टी में उपले को डुबाकर ढक्कन से बंद कर दें और ऐसे ही छोड़ दें.
Credit: Pinterest
इस बाल्टी को करीब 3 दिन बाद खोलें और एक कपड़े से सारा पानी छान लें.
Credit: Pinterest
अब छने हुए उपले के पानी को पौधों में हर 2-3 दिन में एक बार दें.
Credit: Pinterest