भैंस के इस नस्ल से करें पशुपालन की शुरुआत, होगी तगड़ी कमाई

17 July 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

हमारे देश में करोड़ों लोग खेती-बड़ी और पशुपालन से जुड़े हैं.

Credit: Pinterest

पशुपालन के लिए ज्यादातर लोग गाय या भैंस पालना चहते हैं.

Credit: Pinterest

आप भी अगर डेयरी फार्मिंग का सोच रहे हैं तो भैंस के इस खास नस्ल के बारे में जान लीजिए.

Credit: Pinterest

भैंस पालन की शरुआत आप सुरती नस्ल से कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

सुरती नस्ल की एक ब्यांत में लगभग 1300 लीटर दूध दे सकती है.

Credit: Pinterest

सुरती भैंस के दूध में 8-12 फीसदी तक वसा यानी फैट की मात्रा होती है.

Credit: Pinterest

इस नस्ल की भैंस की खूबी है कि यह किसी भी वातावरण में जल्दी ढल जाती है.

Credit: Pinterest

ये मीडियम साइज की होती है जिसे रखने के लिए छोटी जगह भी काफी होता है.

Credit: Pinterest

इसका खान-पान भी सामान्य होता है. सिंपल खाने के साथ भी ये भैंस पर्याप्त दूध देती हैं.

Credit: Pinterest

छोटे पशुपालक भी सुरती नस्ल के भैंस को पालकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं.

Credit: Pinterest